पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले | PNB Bank Account open Online | PNB Bank Account Opening in Hindi | घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोले | Punjab National Bank Account opening Online @ pnbnet.org portal | How to open Punjab National Bank Account Online | PNB Account Online open कैसे करे | Online Opening PNB Saving Account | PNB Saving Account Online Kaise Khole
पंजाब नेशनल बैंक India के सबसे Best Bank for Saving Account के लिस्ट में आता हैं| साथ ही बात अगर करे तो लोग यह भी कहते हैं की डिजिटली लेनदेन को बढ़ावा देने में पंजाब नेशनल बैंक सबसे आगे है, Punjab National Bank (PNB Bank) Minimum Balance के साथ काफी बेहतरीन Multimedia Banking Services प्रदान करता है|
दोस्तों अगर आप किसी ऐसे बैंक की तलाश में है जो आपको कम से कम 500 के अन्दर भी सबसे शानदार बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाए तो Punjab National Bank आपके लिए बहुत ही Best choice है|
Table of Contents
PNB Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोले
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, देश का नागरिक अब घर बैठे ही अपना बैंक खाता ऑनलाइन ही खोल सकते हैं। पहले पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहको को खाता खोलने के लिए बहुत मुश्किलो का सामना करना पडता था, लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक में कोई भी ग्राहक अब घर बैठे ही ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं।
पहले खाता खोलने के लिए लोगो का समय के साथ ही साथ पैसे की भी वर्वादी होती थी, लेकिन अब बिना समय और पैसा खर्च किये बगैर ही आप अपना PNB Bank Saving Account ऑनलाइन खोल सकते हैं। अगर आप भी अपना खाता पंजाब नेशनल बैंक में खोलना चाहते हैं तो आपको निचे दिए प्रक्रिया को फ़ॉलो करना होगा। निचे दिया प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप कुछ मिनटो में ही अपना बैंक खाता खोल सकते हैं।
How to open Punjab National Bank Account Online
अब हम यह जानेंगे कि Punjab National bank (PNB) में खाता खोलने से आपको क्या फायदा होगा, इसमें कितने Charges लगेंगे, और खता खोलने के लिए क्या Documents लगेंगे और कितनी Eligibility होनी चाहिए-
Punjab National Bank में खाता खोलने के फायदे
अगर आप Punjab National Bank में Account खोलना चाहते हैं तो इसमें आपको बहुत सारे फायदे और Options मिल जायेंगे, जैसे-
- इसमें 500/- Account Opening Amount लगती हैं और इसके साथ ही Saving Account Open करने कि आजादी मिलती है|
- इसके साथ ही Punjab National Bank में आपको Zero Balance Saving Account open करने का Option भी मिलता हैं|
- Punjab National Bank में Minimum Average Balance भी बहुत कम रखा गया हैं|
- Punjab National Bank में Saving Account पर आपको 3.25% से 3.80% तक कि Interest Rate मिल जाती हैं|
- जब आप Punjab National Bank में Account open करते हैं तो आपको Internet Banking बिलकुल Free मिल जाता हैं और इसके साथ ही आपको 20 Page का Cheque Book बिलकुल Free मिल जाता हैं|
- Punjab National Bank में आपको प्रति दिन 1 लाख तक का Transaction करने का लाभ भी मिलता हैं लेकिन अगर आप अपने Branch से Slip लेकर पैसे निकलते हैं तो उस समय आपको कोई Limit लागू नही होती हैं|
पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए पात्रता-
Punjab National Bank में अगर आपको अपना Account खलना चाहते हैं तो आपके पास निम्न योग्यताए (Eligibility)
होनी चाहिए|
- आपका Indian Citizen होना चाहिए|
- आपका Age 18 year या उससे ज्यादा होना चाहिए|
- अगर कोई नाबालिक हैं और अपना Account open करना चाहते हैं तो इस मामले में माता-पिता के Behalf पर अकाउंट खोला जा सकता हैं|
- और आपके सारे Document Approved होना चाहिए|
Important Document for Open PNB Saving Account
Punjab National Bank में Account open करने के लिए आपके पास इतने Documents होना जरुरी हैं-
- (Punjab National Bank) PNB Account Opening Form (AOF)
- Aadhar Card
- Pan Card
- Address Proof
- 2 Photo
- Other Documents
Minimum Average Balance of PNB Saving Account
Minimum Average Balance की बात करे तो Punjab National Bank में किसी दुसरे बैंक के मुकाबले में सबसे Minimum Balance Limit हैं जो कि सबसे कम बजट वाले खता धारको के लिए एक अच्छा Option हैं|
Punjab National Bank में Minimum Average Balance 3 महीने मतलब कि Quarterly Average और Location पर निर्भर करता हैं-
- Rural -Rs. 500/-
- Semi-Urban – Rs. 1000/-
- Urban- Rs. 2000/-
- Metropolitan – Rs. 2000/-
Charges of Punjab National Bank
Punjab National Bank में Other Banks के मुकाबले में बहुत ही कम Charges लगती हैं-
- अगर Account Holder 3 महीने के Minimum Quarterly Average Balance को पूरा नही कर पता हैं तो उसे Location के अनुसार 25Rs से लेकर 250Rs तक का Charges देना पर सकता हैं|
- एक महीने में 50 Debit Transaction से ज्यादा होने पर हर अगली Transaction पर 5Rs तक का शुल्क लिया जाएगा|
- और दूसरी Charges List देखने के लिए Link पर Click करे|
Online Opening PNB Saving Account (step by step)
आप सभी 3 तरीको से Punjab National Bank में अपना खाता खोल सकते हैं-
PNB Account Online open कैसे करे?
Punjab National Bank में Online Open करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे-
- सबसे पहले Punjab National Bank के Official website पे जाए|
- उसके बाद Online service पर click करे|
- अब आप फिर Saving Account का Option Select करे|
- इसके बाद आपके सामने बैंक खाता खोलने के लिए लगने वाले सभी जरुरी दस्तावेजो की सूची दिखाई देगी|
- उसके बाद आपको Apply for Saving Account पर click करना हैं|
- फिर उसके बाद आपको Online Saving Account Opening Form Fill करने को मिलेगा, इसमें आपको अपनी सारी Details Fill करनी होंगी-
- form Fill करने के दौरान अपनी सारी Documents अपने पास में रखे ताकि form Fill करने में या फिर Account open करने में कोई दिक्कत न आए, और आप आसानी से account open कर सके|
PNB Bank में Offline Account open कैसे करे?
Offline PNB Bank में Account open करने के लिए उपर दी गयी सारी Documents लेकर के अपने किसी नजदीकी PNB Branch पर जाए और उसके बाद Account Opening form लेके Fill करना हैं और अपनी सारी Important Documents Attach कर के Bank में Submit कर देना हैं|
आपका Account तुरंतखोल दिया जाएगा और आपको Passbook और ATM Card Post के जरिए आपके घर 15 से 20 दिन में पंहुचा दिया जाएगा|
PNB Account by using PNB One APP
PNB Bank में आप आसानी से PNB One APP का इस्तेमाल करके भी Account open कर सकते हैं, इसे अप Play Store से Download कर सकते हैं|
इस APP में आपको सभी सुविधाए मिल जाती है ताकि आपको कही भी जाने कि आवश्यकता न पड़े, इस APP कि मदद से कई कम कर सकते हैं|
- M. Passbook
- Fund Transfer
- Open Term Deposit
- Control your Debit & Credit Card
- Biometric Authentication
- Other Value- Added services etc.
PNB Bank Account open Online related FAQ’s
जी, आप घर बैठे ही पंजाब नेशनल बैंक का खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं|
PNB Bank Account Online खोलने से सम्बंधित सभी जानकारी को हमने इस लेख में विस्तार से बताया हैं|
https://www.pnbindia.in/
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो आपके पास पैन कार्ड का होना जरुरी हैं|
PNB Bank Toll Free Helpline Number 1800 103 2222.