पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | How to apply Pan Card Online in Hindi 2023

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | PAN Card Apply Online | PAN Card Online Apply Kaise Kare | घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाये | PAN Card Name Change Kaise Kare | PAN Card and Aadhar Card Link Kaise Kare | Online Pan Card Apply | PAN Card Application Form Download

Pan Card Online Apply in Hindi: दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की आप अपना पैन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कैसे कर सकते है, और साथ ही पैन कार्ड के बारे में हम सब कुछ पुरे Detail में आपको बतायेंगे| जैसा की आप सब इस बात से अवगत होंगे की भारत में बीना पैन कार्ड के कोई भी काम सरकारी हो या प्राइवेट नही हो सकता है| अगर आप कही भी 2 लाख रूपये से ज्यादा की खरीदारी करते है तो आपको अपना पैन कार्ड दिखाना पड़ता है|  यदि आप अपना Bank Account Open करना चाहते हैं तो भी आपको अपना पैन कार्ड दिखना ही पड़ता है, अगर आप कोई Property लेना चाहते हैं तो पैन कार्ड आपको दिखना ही होगा|

अगर आपने भी अभी तक अपना पैन कार्ड नही बनवाया है तो यह लेख हमने आपके लिए ही लिखा है| अब आपको पैन कार्ड का महत्व तो पता चल ही गया होगा, अगर आप अब अपना पैन कार्ड ऑनलाइन घर बैठे बनाना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है| इस लेख में हमने पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है| इस लेख में आप पैन कार्ड बनवाने के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेजो, पैन का महत्व, पात्रता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जान सकते हैं|

PAN Card Online Apply Kaise Kare

पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा बनवाया जाता है| पैन कार्ड किसी भी भारत के नागरिक के जीवन में 1 बार बनता है,यही की कारण पैन कार्ड खो जाता हैं तो आप नये पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दे सकते है| पैन कार्ड किसी इन्सान का ही नही बल्कि किसी भी कारोबार, विभाग, सरकार, मंत्रालय, और किसी संस्था का भी बनता है|

सरकार की नजर में पैन कार्ड किसी भी व्यक्ति का आमदनी मांपने या जानने का जरिया है| Tax भरते समय जो जरुरी कागज मांगा जाता है वो है पैन कार्ड| Tax भरने और Finacial निवेश करने के लिए पैन कार्ड नंबर (Pan Card Number) अनिवार्य होता है|

पैन कार्ड नंबर में कुल 10 अंक होता है जिसमे 6 अंगेजी के अक्षर होते हैं और 4 अंक होते हैं। पैन कार्ड नंबर में व्यक्ति का Tax और Invest  सम्बंधित सभी डाटा होता है| पैन कार्ड के जरिये ही Credit score check किया जाता है|

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है?

जिस भी उम्मीदवार ने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनाया है तो वे घर बैठे ही अपना पैन कार्ड बना सकते है| इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है| आप अपना पैन कार्ड घर बैठे ही पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 15 दिन के अन्दर ही आपका पैन कार्ड आपके दिए हुए पते तक पहुंच जायेगा| पैन कार्ड के बिना आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कार्य को नहीं कर सकते है| उम्मीदवार आयकर विभाग की Official website पर जाकर कर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है| हम आपको पैन कार्ड से जुडी अन्य जानकारी भी इस Artical में लिखा है| जानने के लिए Artical को अंत तक पढ़ें|

How to Apply Pan Card Online in Hindi? 

ArticlePan Card Online in Hindi
ObjectiveIncome Tax Department
Mode of ApplicationOnline
Year2023
Official Websitewww.incometaxindia.gov.in
2nd Official Websitehttps://www.tin-nsdl.com

पैन कार्ड Apply करने के लिए जरुरी Document

  • आपका निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • Email id (Mandatry)
  • आधार कार्ड
  • बैंक का खाता नंबर
  • आपका पासपोर्ट साइज 2 फोटो
  • शुल्क के रूप में आपसे 107 रूपये का Demand Draf लिया जाता हैं|
  • विदेश के दिए गए पते पर बनवाने के लिए 114 रूपये का Demand Draf बनवाना जरुरी होता है|

पैन कार्ड होने के लाभ

  • अगर आप अपने बैंक से 50 हजार रूपये निकालते है या फिर जमा करते है तो आपको इसके लिये अलग-अलग दस्तावेज संलग्न नहीं करने की जरुरत नही पड़ेगी| आप अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करके पैसे Transfer कर सकते है|
  • Income Tax Return के लिए|
  • आप अपने या किसी भी एक Account  से दूसरे Account  में आसानी से पैसे भेज सकते है|
  • पैन कार्ड का उपयोग share खरीदने और बेचने हेतु किया जा सकता है|
  • टीडीएस जमा करने और वापस पाने के लिए पैन कार्ड का उपयोग किया जा सकता हैं|
  • पैन कार्ड के मदद से आप बैंक में आसानी से अपना Account open सकते है|

Online FIR कैसे दर्ज करे मोबाइल से

पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए पत्रता

  • कोई भी भारतीय नागरिक व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है|
  • भारत में पैन कार्ड बनाने के लिए कोई भी उम्र सीमा बाध्य नहीं होती है|
  • अधिकतम आयु व कम आयु के लोग भी पैन कार्ड बना सकते है|

पैन कार्ड बनाने के लिए जरुरी Certificates

  • आवेदक का पासपोर्ट
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • बिजली का बिल
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक का सम्पति कर प्रमाण पत्र
  • आवेदक का हाई स्कूल का प्रमाण पत्र
  • क्रेडिट कार्ड का Details
  • बैंक खाते का Details
  • डिपोजिटरी खाता Details

पैन कार्ड Apply करने के लिए शुल्क

  • पैन कार्ड के आवेदन करने के लिए शुल्क 107 रूपये लगते है|
  • उम्मीदवार शुल्क चेक क्रेडिट कार्ड, या डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान कर सकते आसानी से है|
  • डिमांड ड्राफ्ट मुंबई में भुगतान होना चाहिए। डिमांड ड्राफ्ट के पीछे आवेदक का नाम और पावती संख्या होना बहुत जरुरी चाहिए|
  • यदि आप डिमांड ड्राफ्ट या चेक से भुक्तान कर रहे है तो NSDL- PAN के नाम से आपको चेक बनना चाहिए|
  • चेक द्वारा जो उम्मीदवार भुगतान करेंगे वे HDFC बैंक के किसी भी शाखा पर आप भुगतान कर सकते हैं|
  • आवेदक को अपने जमा पर्ची का NSDL PAN का उल्लेख करना होगा|

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

जो उम्मीदवार पैन कार्ड के लिए Online आवेदन करना चाहते है वे Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते है| हम आपको Online आवेदन करने की सारी प्रक्रिया बता रहे है नीचे दिए गये सारे steps को Follow कर के अपना Registration कर सकते हैं-

Pan Card Online
Pan Card Online
  • सबसे पहले उम्मीदवार आयकर विभाग की Official Website पर जाना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने एक Form खुल के आजायेगा|
  • इसके बाद आपको Apply Online  पर Click करना होगा|
  •  इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड आवेदन के लिए Form खुल के आजायेगा|
  • आपको Form में Application Type में New Pan-Indian Citizen (Form 49A) Category select करना होगा|
  • उसके बाद आप Application Information में Title Select करें|
  • इसके बाद आपको लास्ट नेम, फर्स्ट नाम, मिडिल नेम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा|
  • उसके बाद नीचे आपको Captcha code दर्ज करना होगा|
  • उसके बाद आपको By submitting data to us and/or using पर आपको Click करना होगा|
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर Click करना होगा|
  • Click करने के बाद आप पैन कार्ड के लिए Register हो जायेंगे|
  • आपने जो email id दर्ज की होगी उस पर एक टोकन नंबर दर्ज किया जायेगा|
  • उसके बाद आपको Continue with pan Application पर Click करना होगा|
  • फिर से आपके सामने एक नया Page खुल जायेगा| आपको चरणबद्ध तरीके से Form भरना होगा|
  • इसके बाद आपको Personal Details में जाना होगा|
  • आपको पूछा जायेगा की आप किस प्रकार अपने दस्तावेज सब्मिट करना चाहते है|
  • आपको (how do you want to submit your pan application document ) पर click करना होगा|
  • यहाँ आपको submit digitally through e.kyc $ e-sign (paperless) पर click करना होगा|
  • इसके बाद आप आधार के Option पर जाएँ| यहां पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा|
  • उसके आप को full name of application के Option पर जाना होगा| आपको gender select करना होगा|
  • इसके बाद आप Details of  Parent पर जाये आपको अपने पिता का नाम दर्ज करना होगा|
  • उसके बाद आप नए Page में Enter करेंगे आप source of income के Section पर आजायेंगे|
  • आपके सामने Income के बहुत से विकल्प आजायेंगे| आपको कोई सा भी एक option का चयन करना होगा|
  • अब आप टेलीफोन email id के विवरण पर आजायेंगे|
  • उसके बाद आपको अपना कंट्री कोड, एसटीडी कोड, टेलीफोन, मोबाइल नंबर आदि को दर्ज करना होगा|
  • उसके बाद Next पर Click कर दें और Save Draf पर Click कर दें|

How to Apply for New Pan Card 2023

  • अब आप फोर हेल्प ऑन AO COD select from the following में जाकर Indian citizen select करें|
  • अब आपको State, City दर्ज करना होगा|
  • इसके बाद आपको AO Code automatic का option आजायेगा|
  • AO code में जाकर पहले वाले Option को चुने| अब आप Next पर Click कर देना होगा|
  • अब आप Documents Details के Option पर जाकर Click करना होगा|
  • उसके बाद आपको इसमें सबूत के तौर पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा|
  • इसके बाद आपको declaration वाले Option में आये आपको यहां पर himself पर Click करना होगा|
  • उसके बाद Place को दर्ज करना| उसके बाद Submit के button पर click कर दें|
  • इसके बाद आपको पूरा आवेदन Form भर देंगे और आप एक बार जाँच कर सकते है|
  • अब आप Proceed पर Click करें| आपकी Screen पर नया पेज आ जायेगा|
  • उसके बाद आपके सामने Option आजायेगा Made of Payment| उसके बाद  आपको Online Payment पर Click करें|
  • उसके बाद आपको शुल्क बता दिया जायेगा| आपको I Agree to Terms Service पर Click करना होगा|
  • इसके बाद आप को Proceed to Payment पर Click करे|
  • उसके बाद आपको page पर आने के बाद आप pay confirm पर click करें| आप cradit card, Debit Card या Net Banking जिससे भी आपको Payment करनी है उस पर Click करें|
  • उसके बाद आपको user id और Password को दर्ज करें और लॉगिन पर click कर दें|
  • अब आपको payment  Details में Remark करना होगा और उसके बाद आप pay पर Click कर देना होगा|
  • उसके बाद आप अपना Grid Number दर्ज करे उसके बाद Submit  के Button पर Click कर देना होगा|
  • आपके Phone Number  पर एक OTP आएगा| आपको वो भरना होगा और submit के Button पर Click करना होगा|
  • इसके बाद आपको Acknowledgement में जाकर पूरी Detail देख सकते है|
  •  इस प्रकार आपकी पैन कार्ड आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी|
  • 10-15 दिन बाद आपका पैन कार्ड आपके दिए हुए Address पर आजायेगा|

Pan Card Status कैसे check करे?

दोस्तों आप अपने PAN Card के Status को बहुत सारे तरीकों से और बहुत ही आसानी से Check कर सकते हैं| जैसे की UTI, NSDL और आपके Name और Date Of Birth से अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं| जिसमे सबसे पहले आप जानने वाले हैं कि आप PAN Card Status को UTI से कैसे Check कर सकते हैं?

UTI से PAN Card Status Check करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी Steps को Follow करना होगा| दोस्तों सबसे पहले आपको UTI की website http://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/  पर जाकर Track PAN Card पर Click करना होगा|

  • उसके बाद आपको अपना Application Coupon Number या फिर PAN Number ( अगर मिला हो तो ) नंबर डालना होगा|
  • इसके बाद आपको अपना Date of Birth डालनी होगी|
  • उसके बाद आपको Submit बटन पर Click करना होगा|
  • जैसे ही आप Submit Button पर Click करेंगे तो आपके PAN Card Application का Status आपके सामने खुल के आ जाएगा|

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

Check PAN Card Status NSDL in Hindi

दोस्तों इसके साथ ही हम जानेंगे की अपने PAN Card के Status को चेक करने के लिए दूसरा जो तरीका – PAN Card Status NSDL जहाँ पर जाकर अपने NSDL के जरिये  PAN Card Status को check कर सकते हैं। इसे check करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को follow करना होगा| 

  •  सबसे पहले आपको NSDL की Official website https://tin.tin.nsdl.com पर जाना होगा।
  •  Website खुलने पर आपको यहां पर Application Type में click करना होगा|
  • इसके बाद आपको PAN New/Change Request पर click करना होगा|
  •  उसके बाद आपको Acknowledge Number और Captcha code  डालने के बाद Submit button पर click करना होगा|
  •  Next पेज पर आपके सामने PAN Card की सारी Detail Show हो जाएगी|

Check PAN Card Status by Name and Date of Birth in Hindi

दोस्तों अगर आपको अपने PAN Card  का Acknowledge Number नहीं पता तो कोई बात नही हैं आप अपने PAN Card के Status को अपने Name और अपने Date of Birth से भी check कर सकते है|इसे check करने के लिए आप नीचे दिए गए सारे Steps को Follow करना होगा– 

  •  सबसे पहले आपको Income Tax की Official Website https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर visit करना होगा|
  •  उसके बाद आपको  Verify Your PAN के पर Click करें|
  • जैसे ही आप Verify Your PAN पर Click करेंगे तो आपको एक Form दिखाई देगा जिसमें आपको अपना Name, Gender, Mobile Number और Date of Birth Fill करना होगा|
  •  यह सब Fill करने के बाद आपके fill करे हुए Mobile Number पर एक OTP आएगी जिसे आपको Fill करना होगा उसके बाद Submit button पर click करना होगा|
  • दोस्तो जैसे ही आप यह सभी Steps Follow कर लेंगे तो आपके सामने आपके PAN Card की Detail Show हो जाएगी|

PNB Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

Check PAN Card Status by SMS & Mobile Number

अपने PAN Card के Status को Check करने के लिए कई सारेऔर भी कई Option हैं जैसे कि आप उनसे Phone Call करके अपने PAN Card की Detail को आसानी से जान सकते हैं, और इसी के साथ आप PAN Card के Status की SMS Facility से अपने PAN Card के Status की जानकारी ले सकते है| Telephone से जानकारी लेने के लिए आप नीचे दिए गए Number पर call कर सकते है| Phone Call से जानने के लिए Call करें इस Number पर – 020-27218080 between 7:00 am and 11:00 pm. PAN Application Status SMS से जानने के लिए SMS भेजें  ‘NSDLPAN’ इस Number पर  57575 

Check PAN CARD Application Status

दोस्तों अगर आपने New PAN Card बनाने के लिए Apply किया है तो आप Online PAN Card Application Status को जान सकते हैं कि आपका PAN Card Application कहां तक पंहुचा है|

अगर आपको अपने  PAN Card का Acknowledge Number पता है तो वह नीचे दिए गए Steps को Follow करके Status Of PAN Card Application Status को भी  Online आसानी Check कर सकतें है|

  •  फिर Website Open होने पर आपको यहां पर Application Type में click करना होगा|
  •  उसके बाद आपको PAN New/Change Request पर click करना होगा|
  • उसके बाद आपको  Acknowledge Number डालना होगा और उसके बाद आपको Submit Button पर click करना होगा|
  • अब आप देखेंगे कि आप अपने पैन कार्ड का Online Status देख सकते हैं कि आपका Pan Card कहां तक पहुंच चुका है|

Driving License Apply Online in Hindi

पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

  • पैन कार्ड Online Download करने के लिए आपको सरकारी Website https://www.utiitsl.com/ पर Visit करना है|
  • इसके बाद आपको PAN Card Services पर click करना होगा| जो Drop Down Menu Open होगा उसमें से Apply PAN पर Click करना होगा|
  • उसके बाद एक नया Page Open हो जाएगा उसमें से कई विकल्प मौजूद होंगे जिसमें से Download e-PAN पर Click करना होगा|
  • अब जो Page Open होगा उसमें आपको अपनी Details Submit करनी होंगी| इसमें पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि MM/YYYY Format में भरनी होंगी|
  • फिर captcha code डालें और Submit पर Click कर दें|
  • उसके बाद आपसे आपकी email id और Mobile Number को Conform करने के लिए कहा जाएगा| यहां आपको Captcha डालकर Mode of OTP चुनना होगा| इसमें Both Email and SMS, Only Email और Only SMS होंगे| आप किसी को भी चुन सकते हैं|
  • अगर आपका Number या Mail Register नहीं है तो आपसे इसे Enter करने के लिए भी कहा जा सकता है|
  • OTP Mode select करने के बाद आपके पास OTP आएगा। उसे Enter कर दें|
  • उसके बाद फिर एक और Page Open होगा उसमें आपसे 8.26 रुपये की Payment करने के लिए कहा जाएगा| इसे आप किसी भी Mode के जरिए कर सकते हैं|Payment करने के बाद आपके Phone पर एक MSG आएगा जिसमें E-PAN का एक Link होगा|
  • उसके बाद आपको इस Link पर Click करना है| इसके बाद जो Page Open होगा उसमें आपको OTP डालना होगा जो आपके Phone पर आया होगा|
  • इसके बाद आपसे E-PAN Download करने के लिए कहा जाएगा| आप Download के Option पर Click कर देना होगा|
  • ऐसा करने से आपके Phone में E-PAN Download हो जाएगा|

Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Portal Hindi

PAN Card Apply Online in Hindi FAQ’s

पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

अगर आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन घर बैठे बनाना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े इसमें हमने पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है|

PAN Card Apply Official Website?

Pan Card Apply Online Official Website www.tin-nsdl.com.

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कितना शुल्क लगता है?

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कितना 107 रूपए लगता है|

क्या मै एक से अधिक पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूँ ?

जी नहीं, आप सिर्फ एक ही पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है, अगर आप का पैन कार्ड गायब हो गया हो तो आप डुप्लीकेटपैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं|

क्या हम पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हा, आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

पैन कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?

अगर आप भारत के नागरिक है तो आप पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए कोई अधिकतम या न्युनतम आयु निर्धारित नही है|

PAN Card का Full Form क्या होता है?

पैन कार्ड का फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है|

पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

PAN Card मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं, पहला पैन कार्ड भारत के मूल के और गैर – निवासी व्यक्तियों के लिए बनता है। जिस के लिए उन्हें 49 A आवेदन पत्र भरना होगा। जबकि दूसरा भारत में टैक्स देने वाली सभी विदेशी संस्थाओं के लिए बनता है। उन्हें ये पैन कार्ड बनाने के लिए 49 AA आवेदन पत्र को भरना होता है|

पैन कार्ड का आवश्यकता कहा कहा होता है?

पैन कार्ड की जरूरत बैंक से पैसे लेन देन के साथ ही अन्य कई सरकारी कार्यो में भी होता है|

अगर मैं अपना शहर बदलता हु तो क्या पैन कार्ड बदलना पड़ेगा?

जी नही, इसके नाम से ही साफ है कि यह परमानेंट हैं तो इसे बदलने की कोई जरूरत नही हैं|

Pan Card Status कैसे check करे?

Pan Card Status check करने का तरीका हमने इस Post में कई तरीको से बताया हैं आप आसानी से Download कर सकते है|

अपना पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

आप इस पोस्ट के माध्यम से बहुत ही आसानी से बताया है कि आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है|हमने इस आर्टिकल में बहुत ही शानदार तरीके से समझाया है|