Driving License Apply Online in Hindi | ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करे

Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare | Driving Licence Online Apply in Hindi | Driving Licence Online Apply कैसे करे | Online Driving License Application Form |

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई करते हैं|यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हैं| इस जमाने में सभी के पास व्हीकल होता ही हैं|और ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट हैं, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप अपना व्हीकल नही चला सकते हैं, और क्युकी इस भाग दौड़ की लाइफ में किसी के पास इतना टाइम नही हैं, की कोई अपना कीमती समय निकाल के बस एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जाये|ऑनलाइन प्रोसेस में यह बहुत ही अच्छा सुविधा मिल जाता हैं| RTO Office जाने में टाइम बर्बाद नही होता हैं|

सबसे अच्छी बात यह भी हैं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई की किसी एजेंट की सहायता नही लेनी पडती हैं|अगर हम किसी एजेंट के थ्रू अप्लाई करते हैं, तो 1000 से 1500 रूपये का खर्चा आ जाता हैं, और अगर हम खुद अपने ही इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करते हैं, तो 360 रूपये में अपना ड्राइविंग लाइसेंस पा सकते हैं|इस प्रोसेस में हमारा पैसा भी बच जाता हैं, और हमारा टाइम भी बच जाता हैं|

सबसे पहले तो हम जान लेते हैं की ड्राइविंग लाइसेंस होता क्या हैं?, और ड्राइविंग लाइसेंस इतना Important क्यों हैं?

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (Driving License Online Apply in Hindi)

पहले लोगो को Driving Licence बनवाने के लिए बहुत समस्या होती थी, लेकिन अब सरकार ने सभी सुविधाओ को अब ऑनलाइन कर दिया है। अब लोगो को अपना Learning Driving License बनवाने लिए RTO Office जाने की कोई जरुरत नही है। अब देश के नागरिक घर बैठे ही अपना Learning License Online बनवा सकते हैं।

अब Learning license आवेदन करने और लर्निंग लाइसेंस टेस्ट देने के लिए आपको आरटीओ जाने के जरुरत नही है, अब आप घर बैठे ही अपना लर्निंग लाइसेंस फॉर्म भरकर, ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट देकर अपना Driving License Download कर सकते हैं। अगर आपको Learning License Application भरने नही आता है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है, इस लेख में हमने सभी जानकारी विस्तार से बता रखा है।

Driving License क्या होता हैं?

ड्राइविंग लाइसेंस एक भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज हैं|ड्राइविंग लाइसेंस से लोगो को अनुमति मिलती हैं, की वे अपने वाहन यानि की जैसे – कार, मोटरसाइकिल, ट्रक, बस या कोई भी वाहन Public Road पर ऑफिशियली चला सके| भारत में ड्राइविंग लाइसेंस को इशू उसी राज्य के Regional Transport Authority (RTA) या फिर Regional Transport Office (RTO) के द्वारा किया जाता हैं| यदि कोई व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहा हैं हो उसे सन 1988 में जरी की गयी Motor Vehicles Act के तहत किसी भी Public रोड पर गाड़ी नही चला सकता हैं| यदि किसी व्यक्ति ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाया तो उसे चालान भरना पड़ेगा|

इसलिए यदि किसी भी व्यक्ति को अपना वाहन रोड पर चलाना हैं, तो उसे सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना ही होगा| अगर अपने अपना नया वाहन लिया हैं तो आपको तब भी Learner License बनवाना पड़ेगा और फिर उसके बाद आपको कुछ टेस्ट देने होंगे और आपको उन सभी टेस्ट्स में पास भी होना होगा तब जाके आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा उसके बाद आप अपना वाहन बिना किसी रोक के Public Road पर चला सकते हैं|

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार | Types of Driving Licence in India

यहा हमने Driving License के सभी प्रकारो के बारे में विस्तार से बताया है। यहा आप इसे पढकर सभी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जान सकते हैं।

No.All Types Of Driving Licence
01लर्निंग लाइसेंस ( Learning Licence )
02स्थायी लाइसेंस ( Permanent Licence )
03अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस ( International Driving Licence )
04ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट ( Duplicate Driving Licence )
05हल्के मोटर वाहन ( Light Motor Vehicle Licence )
06भारी मोटर वाहन ( Heavy Motor Vehicle Licence )

Online FIR कैसे दर्ज करे मोबाइल से

Personal Use के लिए वाहन के प्रकार

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार Full Formवाहन के प्रकार
MC 50cc Motor Cycle 50ccऐसे वाहन जिनकी छमता 50cc से कम हैं|
LMV-NTLight Motor Vehicle – Non-Transportजीप और मोटर कार जैसे वाहन हल्के मोटर वाहन श्रेणी के अंतर्गत आते हैं लेकिन ऐसे वाहन परिवहन श्रेणी में नहीं आते हैं|
MC EX50ccMotorcycle more than 50ccगियर वाली मोटरसाइकिल जैसे वाहन जिनकी इंजन क्षमता 50CC या उससे अधिक cc की होती हैं|
MCWGMotor Cycle With Gearगियर वाली और बिना गियर वाली मोटरसाइकिलों को इस श्रेणी में वर्गीकृत किया गया हैं|
FVG
बिना गियर वाले वाहन FVG की श्रेणी में आते हैं जैसे स्कूटर और मोपेड|

MC 50cc (Motor Cycle 50cc)

MC 50cc (Motor Cycle 50cc) इस तरह का driving licence सबसे निचला स्तर का ड्राइविंग लाइसेंस होता है|इसमें आप 50CC की या 50CC से कम की स्कूटर, बाइक या मोपैट चला सकते है|इस licence को प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र सीमा 16 वर्ष के बाद है|

LMV-NT (Light Motor Vehicle – Non-Transport)

इस प्रकार के driving licence को प्राप्त करने के बाद आप किसी भी तरह की कार चला सकते हैं| मगर इस license से आप कोई भी commercial वाहन नहीं चला सकते हैं| इस license से आप केवल व्यक्तिगत रूप में कार ड्राइव कर सकते हैं |मगर आप इस licence से आप कोई कैब या टेक्सी इत्यादि नहीं चला सकते है| इसके साथ ही इसी लाइसेंस का इस्तेमाल करके आप बाइक के हर केटेगरी को चला सकते हैं, जैसे: कार, स्कूटर, बाइक इत्यादि| इस लाइसेंस को लेने के बाद आपको अलग से MC with gear ड्राइविंग लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं है|

MC EX50cc

इस तरह के ड्राइविंग लाइसेंस से आप गियर वाली या बिना गियर वाली स्कूटर, बाइक या मोपट चला सकते हैं|जो की 50cc या उससे अधिक cc की बाइक हो सकते हैं| यदि आप सिर्फ बाइक चलाते है और आप ट्रैफिक रूल्स से बचना चाहते हैं तो आपके पास ये वाला ड्राइविंग लाइसेंस होना ही चाहिए| इस लाइसेंस की वेल्यु ये हैं की इससे आप किसी भी तरह के इंजन वाली बाइक आसानी से चला सकते है|

MCWG

MCWG ड्राइविंग लाइसेंस यानि ऐसे मोटर साइकिल जिसमें गियर हो उसको आप इस लाइसेंस के साथ चला सकते हैं|इसका मतलब गियर वाली सभी मोटरसाइकिलें ड्राइव कर सकते हैं|

FVG

यदि आप इस तरह के driving licence बनवाते हैं तो आप इसे बिना गियर वाले स्कूटर, बाइक या मोपैट चला सकते हैं|चाहे उसका कितने भी CC का इंजन हो|बाकि ध्यान रखें की वो सारी बाइक बिना गियर वाली हों| साथ ही इस driving licence से आप इलेक्ट्रॉनिक बाइक और स्कूटर भी चला सकते हैं |आपको बता दें की शर्त के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक बाइक 150CC से 200CC इंजन लगी होती हैं मगर ये बाइक बिना गियर होती हैं इसलिए इनको आप चला सकते हैं|

Commercial Use Vehicle

लाइसेंस के प्रकारFull Formवाहन के प्रकार
MGVMedium Goods Vehicleमध्यम माल ढोने वाले वाहन के लिए
LMVLight Motor Vehicleमोटरकार, जीप, टैक्सी, डिलीवरी वैन जैसे हल्के मोटर वाहन
HMVHeavy Transport Vehicleभारी मोटर वाहनो के लिए
HGMVHeavy Goods Motor Vehicleइसमें माल के परिवहन के लिए भारी वाहन शामिल हैं|
HPMV/ HTVHeavy passenger motor vehicle/ Heavy transport vehicleभारी यात्री मोटर वाहन/ भारी परिवहन वाहन
Trailerभारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाला व्यक्ति भारी ट्रेलर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है

MGV (Medium Goods Vehicle)

MGV यानि मीडियम गुड्स व्हीकल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ड्राइविंग लाइसेंस हैं| मध्यम माल वाहन के लिए व्हीकल के लिए इसे प्राप्त कर सकते हैं|

LMV (Light Motor Vehicle)

इस तरह के ड्राइविंग के साथ आप दोनों तरह के यानि पर्सनल और commericial वाहनों का ड्राइविंग कर सकते है|और ये आपको स्कूटर और बाइक भी चलाने का परमिसन देता हैं|

HMV (Heavy Motor Vehicle)

HMV यानि की हैवी मोटर व्हीकल ये एक भारी वाहन जैसे बस, ट्रक, टेम्पो सब चला सकते हैं|चाहे वह पर्सनल यूज़ के लिए हो या commercial यूज़ के लिए हो दोनों ही तरह के वहान चलने के लये इस्तेमाल कर सकते हैं|

HGMV (Heavy Goods Motor Vehicle)

भारी माल वाहक वाहन के लिए इस लाइसेंस की जरुरत पड़ती है|

HPMV (Heavy passenger motor vehicle)

इस licence से आप बस चला सकते हैं |इस ड्राइविंग लाइसेंस को प्राप्त करने की उम्र सीमा 18 साल से ऊपर की होती हैं|जानकारी के लिए बता दें की कई राज्यों में इसकी उम्र सीमा 18 साल हैं तो कई राज्य में 20 साल हैं| इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए कम से कम आपको योग्यता 8th क्लास होनी ही चाहिए|

HTV (Heavy transport vehicle)

इस licence में आप बस के साथ साथ ट्रक भी चला सकते हैं|इसको बनवाने के लिए भी आपकी उम्र कम से कम 18 से 20 साल होनी चाहिए| इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए कम से कम आपको योग्यता 8th क्लास होनी ही चाहिए|

Trailer

इस तरह के लाइसेंस बहुत बड़े और लम्बे ट्रकों को चलाने के लिए आवश्यक होती हैं|जो ट्रक वाहन रात को बड़े लम्बे लम्बे चलते हैं यह licence उन्हें चलाने के लिए होता हैं और साथ ही इसको प्राप्त करने के लिए आपके पास पहले से ही HMV licence होना आवश्यकता होती हैं , तभी आप ट्रेलर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

PNB Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरुरी दस्तावेज (Driving Licence Documents Required in India)

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निचे दिए गये Documents होना बहुत जरुरी हैं|

आयु प्रमाण के लिए ( इनमे से कोई भी )

  • Pan card
  • Aadhaar Card
  • Birth certificate
  • Passport
  • High School marksheet

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पता का प्रमाण ( इनमे से कोई भी )

  • निवास प्रमाण पत्र
  • रासन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट

इसके अलावा अन्य Documents

  1. ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म (ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए अपने राज्य के ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड करें)
  2. 6 पासपोर्ट साइज़ फोटो (लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन देने समय)
  3. 1 पासपोर्ट साइज़ फोटो (स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देने समय)
  4. आवेदन फीस
  5. यदि आप अन्य शहर में रह रहे हैं, तो वर्तमान पता प्रमाण के रूप में, आप एक हालिया उपयोगिता बिल कॉपी के साथ किराया एग्रीमेंट के रूप में पेश कर सकते है यह गैस बिल या बिजली बिल हो सकता हैं|
  6. मेडिकल सर्टिफिकेट – फॉर्म 1 A और 1 जो प्रमाणित सरकारी डॉक्टर द्वारा जारी किया जाना हैं|
  7. 40 वर्ष से अधिक आयु के सभी स्वेद्कों के लिए, एक मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य हैं|

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (How To Driving Licence Apply Online in India)

सबसे पहले आपको अपना लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा, अप्लाई करने का तरीका –

  • सबसे पहले आपको parivahan.gov.in की website पर Visit करना हैं|
  • उसके बाद Drivers/Learners License पर click करेंगे|
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, फिर आपको अपना state Choose कर लेना हैं|
  • अब आपके सामने Dashboard खुल के आ जायेगा |
  • फिर उसमे आपको Apply For Learner License पर Click करना हैं|
  • उसके बाद आपके सामने कुछ steps खुल के आ जायेंगे आपको सारे steps Follow करने होंगे फिर आपको continue Button पर click कर देना हैं|
  • फिर आपको अपना Category Choose कर लेना हैं|
  • उसके बाद Submit button पर click कर देना हैं |
  • फिर आपको 2 Options मिलेंगे (1) Submit Via Aadhaar Authentication और (2) Submit Without Aadhaar Authentication अगर आप (2) Option Choose करेंगे तो आपको RTO जाना पड़ेगा ,Online की प्रक्रिया करने के लिए आपको (1) Option Choose करना हैं|
  • फिर उसके बाद Submit Via Aadhaar Authentication पर click कर submit कर देना हैं|
  • उसके बाद आपको एक Notification मिल जायेगा जो की आपके मोबाइल नंबर के साथ Aadhaar Link होना चाहिए, आपको OK click कर देना हैं|
  • फिर आपको अपना Aadhar Number दाल के Generate OTP पर click करना हैं|
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आ जायेगा|
  • फिर आपको OTP Number डालना होगा|
  • उसके बाद आपको सारे Terms को Accept कर लेना हैं|
  • फिर आपको Authenticate पर click कर देना हैं|
  • उसके बाद आपके सामने आपका सारा details आ जायेगा जो की Automatic आपके आधार से Fill कर लेगा|
  • फिर आपको procced पर click कर देना हैं|
  • उसके बाद एक New Tab open हो जायेगा|
  • अब आपकी Screen पर Form खुल के आ आजायेगा आपको Form में दिए गये सारे Details ठीक से भरना हैं, और submit कर देना हैं|
  • उसके बाद आपको Choose कर लेना हैं की कौन से vehicle का आपको licence चाहिए|
  • अब आपको निचे दिए गये सारे Option Declaration को ठीक से पढ़ के click कर देना हैं|
  • उसके बाद आपको Application Number आ जायेगा उसको आपको Note कर लेना हैं|
  • अब आपको अपना Document ध्यान से select कर के Upload कर लेना हैं|
  • उसके बाद आपको Photo और Signature Upload कर लेना हैं|
  • फिर आपको Fee Payment कर देना हैं|
  • फिर आपको Verify The Payment Status यानि अपने जो payment किया हैं उसे verify कर लेना हैं|
  • उसके बाद आपको अपना Receipt print कर लेना हैं|
  • इसके बाद आपको Application का सारा Process पूरा हो चूका हैं|
  • उसके बाद आपको Dashboard में Menu में Online LL Test Option पर click कर देना हैं|
  • Learning Licence Apply करने के बाद जो आपको Application Number मिला था उसे आपको LL Application Number fill कर देना हैं और सारे Option fill कर लेना हैं|
  • उसके बाद आपके सामने कुछ Instructions आ जायेंगे आपको सारे instruction Read कर लेना हैं फिर Proceed पर click कर देना हैं|
  • अब आपको जिस भी Language में आपको Test देना हैं आपको Select कर लेना हैं|
  • उसके बाद आपको सरे Terms को Accept कर लेना हैं फिर continue करेंगे|
  • अब आपका Test Start हो जायेगा|
  • Test start होने के बाद आपसे Question पूछा जायेगा सभी Question Objective Type के होंगे, आपको सही से सारे Answer देने होंगे|
  • उसके बाद आपके सामने Result आ जायेगा|
  • अगर आप Pass होते हैं तो, आपका Learning Licence Post के द्वारा आपके Address पर आजेगा|
  • अगर आप Fail हो जाते हैं तो आपको एक नया Date मिल जायेगा आपको दुबारा से Test देने ले लिए आपको Retest Fee देनी होगी, आपको payment करने के लिए Homepage पर Fee Payment Option click कर के payment कर सकते हैं उसके बाद जो प्रोसेस किया था टेस्ट देने से पहले Same Process दुबारा कर के Test दे सकते हैं और अपना Learning Driving Licence ले सकते है|

Learning Licence एक Final Licence नही होता हैं| Learning Licence केवल 6 महीने के लिए ही होता हैं,इस 6 महीने के बीच आपको अपना Final Licence बनवा लेना होता हैं| Learning Licence रखने वाले व्यक्ति को अपने गाड़ी के Number plate पर आगे और पीछे L word लिखना होता हैं|तथा यह भी जरूरी है की Learning Licence रखने वाले व्यक्ति जब Driving करते है, तो एक Final Driving Licence रखने वाला व्यक्ति उसके साथ हो|अगर यह Licence समय पर Renew नहीं होता है, तो आपको फिर से Learning Licenceके लिए आवेदन देना होता हैं|और आपको 30 रूपये देकर आपना Learning Licence Renew करना होता हैं|

Final Licence के लिए Apply करने का तरीका –

Learning Licence लेने के 1 महीने बाद आप Final Licence के लिए Apply कर सकते हैं|इसके लिए आपको Form 4 के लिए Apply करना होता हैं| तथा साथ मे Form 1और 2 तथा Learning Licence भी देना होता हैं| जब आप Driving का Test देने के लिए तैयार हो, तब आपको यह Form 300 रूपय Fee के साथ भरना होता हैं| आपको हर अतिरिक्त कक्षा, जोकि 3 Wheeler, 4 Wheeler, LMV, HMV आदि है के लिए अतिरिक्त 300 रूपये देने होते है. जब आप Form जमा कर देते है, तो आपको Driving Test के लिए जाना होता हैं|

Driving Test देते समय कुछ ध्यान रखने योग्य बातें

आपके पास अपना खुद का वाहन होना चाहिए, आपको Test के लिए RTO कोई वाहन नही देता हैं|जिस वाहन के लिए आप आवेदन कर रहे है आपके पास वो वाहन होना चाहिए|अधिकारी आपका Driving Test लेते समय आपके Driving के बारे में सवाल पूछ सकता हैं|आपको पहले से ही तयारी कर के Test के लिए जाना चाहिए|आपका Test अच्छे से हो जाने के बाद आपका Driving Licence Speed Post से आपके Address पर पंहुचा दिया जायेगा|

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

Driving Licence खो जाने पर क्या करे-

अगर आपका Driving Licence खो गया हैं तो आपको अपने Driving Licence का Duplicate Driving Licence बनाने का Process नीचे बिस्तार में बताया गया हैं-

  • सबसे पहले आपको parivahan.gov.in की Official Website पर visit करना हैं|
  • उसके बाद आपको अपना State Choose कर लेना हैं|
  • इसके बाप आपको Apply For Duplicate DL पर click कर देना हैं |
  • इसके बाद आपको अपना Driving Licence Number और DOB डालना हैं|
  • उसके बाद Get DL Details पर click कर देना हैं|
  • फिर आपके सामने Driving Licence कि सारी Details आ जायेगी|
  • अगर सारी Details आपकी हैं तो YES click कर देना हैं|
  • उसके बाद आपको अपना RTO office Choose कर Proceed कर लेना हैं |
  • उसके बाद एक Form open हो जायेगा आपको सही से Details Fill कर लेना हैं|
  • सारा Details और Address Fill करने के बाद आपको Issue of Duplicate DL choose कर लेना हैं|
  • उसके बाद Proceed कर लेना हैं फिर आपके सामने Self Declaration Form आ जायेगा उस पर आपको click कर लेना हैं|
  • इसमें आपसे Physical Fitness से Related कुछ Question पूछे जाते हैं, आपको अपने हिसाब से yes या no Answer देना हैं|फिर आपको Submit कर देना हैं|
  • फिर आपको Enter Captch fill कर Submit कर देना हैं|
  • इसके बाद आपको Document Upload कर के Proceed कर देना होगा |
  • उसके बाद आपका Application Number और DOB आ जायेगा फिर Submit कर देना हैं फिर ok Press कर देना हैं|
  • उसके बाद आपको सारे Details के साथ अपने DL का Photo Upload कर देना हैं |
  • फिर आपको conform पर click कर Next Button click कर देना हैं|
  • अब आपको Fee payment कर लेना हैं|
  • फिर आपको Receipt Print कर लेना हैं|
  • अब आपको application Choose कर captch fill कर लेना हैं|
  • फिर आपको Print Receipt पर click कर आपको उसे Save कर लेना हैं|
  • उसके बाद आपको Appointment Book कर लेना हैं|
  • फिर आपको Appointment Slip save कर लेना हैं|
  • फिर आपका जिस भी Date को Appointment हैं, उस Date पर आपको RTO जाना हैं|
  • आपको अपने साथ payment Slip और Appointment Slip और अपना ID लेके जाना हैं|
  • RTO में आपके Documents को Verify किया जायेगा|
  • उसके बाद आपका Duplicate DL by Post आपके Address पर send कर दीया जायेगा|

Driving licence online apply Kaise kare FAQ’s

क्या हमें लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO जाना जरुरी है?

जी नही, आप घर बैठे लर्निंग लाइसेंस के आवेदन कर सकते हैं और इसके साथ ही आप अपना लर्निग टेस्ट भी ऑनलाइन ही दे सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज क्या है ?

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न है :-
आधार कार्ड
आयु प्रमाण (फ़ाइल का आकार 200kb, Jpg)
पता प्रमाण (वर्तमान)
फॉर्म 1 (स्व घोषणा)
तस्वीर
हस्ताक्षर
रक्त समूह
मोबाइल नंबर

क्या हम लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हॉ, हम लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

अल्मोड़ा उत्तराखंड में घुमने के लिए अच्छे जगह