How to Apply Passport In Hindi | पासपोर्ट कैसे बनाये ऑनलाइन

How to Apply Passport In Hindi – दोस्तों आप सभी को पता ही हैं कि किसी भी देश के नागरिक को किसी अन्य देश में जाना हो तो उसे पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है, बीना पासपोर्ट के हम किसी भी दुसरे देश में नही जा सकते हैं यह गैर कानूनी है| तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बतायेंगे की आप अपने घर बैठे ही अपना पासपोर्ट कैसे Apply कर सकते है| किसी भी नागरिक जो विदेश जाने वाले है, भारतीय नागरिक के पास वैध पासपोर्ट होना ही चाहिए|

पासपोर्ट अधिनियम 1967 के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग प्रकार के पासपोर्ट या विदेश यात्रा से संबंधित Document जैसे –Diplomatic Passport, Ordinary Passport, Government passport emergency certificate एवं identity certificate पहचान के तौर पर पासपोर्ट जारी किया जाता है|अपना देश छोरकर के अगर आप विदेश यात्रा करते है तो उस समय या विदेश में पासपोर्ट ही आपकी नागरिकता तथा आपकी पहचान सुनिश्चित करता है| पासपोर्ट सेवा के माध्यम से पासपोर्ट संबंधी सेवाओं की डिलीवरी प्रक्रिया में बहुत सी सुविधाएँ भारत के नागरिको के लिए प्रदान की गयी है| पासपोर्ट सेवा से संबंधित आवेदकों के विवरणों के verification के लिए राज्य पुलिस एवं पासपोर्ट की डिलीवरी के लिए Indian post office को एक समूह के साथ जोड़ा गया है ताकि देशभर में पासपोर्ट जारी करने के लिए एक समायोजन व्यवस्था का निर्माण किया जा सके|

Table of Contents

पासपोर्ट कैसे बनाएं ऑनलाइन हिंदी में जाने

Passport सरकार द्वारा जारी एक Document है जो विदेश यात्रा करने के लिए वैध दस्तावेज होता है| साथ ही पासपोर्ट का उपयोग पहचान प्रमाण पत्र तौर पर भी किया जा सकता है| इसमें हमारी व्यक्तिगत जानकारी होती है, जैसे- नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, फोटो एवं हस्ताक्षर होते हैं| इस Article में हमने Passport Ke Liye Apply Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है, जैसे पासपोर्ट कैसे बनाते है, Passport Banwane Ke Liye Kya Document Chahiye, पासपोर्ट आवेदन फॉर्म कैसे भरें, आवेदन फीस , पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं आपको सभी जानकारी इस Article से प्राप्त होगी| पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी देखें और फिर आवेदन करें|

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

भारत में पासपोर्ट के प्रकार-

भारत में तीन प्रकार के पासपोर्ट बनाये जाते हैं, हमने तीनों के बारे में आपको नीचे जानकारी दी है-
1-Diplomatic passport– सबसे पहले आता है Diplomatic passport इस पासपोर्ट को राजनयिक पासपोर्ट भी कहा जाता है| पासपोर्ट का रंग मैरून होता है यह पासपोर्ट मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है जो राष्ट्रीय सरकार, आधिकारिक न्यायपालिका, राजनयिकों, वैधानिक अधिकारियों, सार्वजनिक कोरियर और विशेष रूप से स्वीकृत किसी अन्य व्यक्ति के नॉमिनेटेड सदस्य है|

2-Ordinary passport-  Ordinary passport को साधारण पासपोर्ट कहा जाता है| Ordinary passport में 36 या 60 पेज ही होते है, पासपोर्ट का कवर का रंग नील रंग होता है| एक भारतीय नागरिक इस पासपोर्ट के द्वारा सामान्य छुट्टी या बिजनेस ट्रिप के लिए यानि विदेश जाने के लिए कर सकता है| यह पासपोर्ट जारी करने की तिथि से लेकर अगले 10 साल के लिए ही वैध होता है, और इसे अगले 10 वर्षों के लिए नवीनीकृत (Renew) किया जा सकता है|

3-Govenrment Passport- इस पासपोर्ट को आधिकारिक पासपोर्ट कहा जाता है इसका कवर का रंग ग्रे (स्लेटी) होता है, इसका उपयोग वही भारतीय व्यक्ति कर सकता है, जो नॉमिनेटेड गैर-राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति को विशेष रूप से सरकारी कार्य के लिए विदेश में नियुक्त सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाता है|

Passport Banwane Ke Liye Kaun se Document Chahiye

पासपोर्ट बनवाने के लिए नीचे दिए गए दस्तवेजों की आवश्यकता होगी –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10th मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पासपोर्ट ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया

  • Registration करने के लिए सबसे पहले आवेदक को Online सेवा पासपोर्ट की www.passportindia.gov.in official website में visit करना होगा|
  • Website में Visit करने के बाद आपकी computer screen पर home page open हो जायेगा home page में आपको New user registration का option दिखाई देगा|
  • New user registration के विकल्प पर click कर लेने के बाद आपकी screen में उपयोगकर्ता पंजीकरण का form open हो जायेगा|
  • अब पंजीकरण के form में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है, जैसे की अपना नाम, जन्मतिथि, email id आदि|
  • अब अपने पते के अनुसार passport office का चयन कर लेना है|
  • अगर अपने दिए हुए email id से login करना चाहते है तो हाँ के option पर click करे, अब login id में user name लिखे और उपलब्धता जाँच वाले option में click करे, click करने के बाद check करे की ये user name मिल सकता है या नहीं, अगर नहीं मिले तो user name change करे और फिर से check करे|
  • अब password दर्ज करे फिर password की पुष्टि में दोबारा password दर्ज करे आप पासवर्ड नीति वाले option में जाकर भी देख सकते है की आपको किस प्रकार के password use करना है|
  • उसके बाद संकेत प्रश्न में किसी एक option का चयन करे और जवाब ऐसा हो जो छोटा हो जैसे – जन्म स्थान शहर का नाम इसका प्रयोग आप तब कर सकते है जब आप अपना password भूल जाते है|
  • उसके बाद आपको captcha code दर्ज करना है|
  • सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करने के बाद अब Register के option में click कर देना है|
  • Register के option पर click कर देने के साथ ही आपकी registration प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी|
  • उसके बाद आपके email id पर एक verification email आएगा इसे verify करें|

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

How to Apply for Passport Online – पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाएं

पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाएं इसके लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा –

  • Online Passport बनाने के लिए आवेदक को सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की official website www.passportindia.gov.in पर visit करना होगा|
  • website में visit करने के बाद आपकी screen में home page open हो जायेगा home page में आपको exciting user id के option पर click करना होगा|
  • option पर click करने के बाद आपकी screen में एक नया page open हो जायेगा नए page में आपको login id दर्ज करनी है आपको वही login id का प्रयोग करना है जो अपने Registration के समय दर्ज की थी|अब आपको continue के option पर click करना है|
  • login करने के बाद आपको Apply For Fresh Passport के option पर click कर देना है|
  • उसके बाद आपकी screen में दो option दिखाई देंगे Click here to download the soft copy of the form और Click here to fill the application form online अगर आप 1st वाले option का चयन करते है तो आपको form download करना होगा|
  • इसीलिए आपको 2nd वाले option का चयन करना है|
  • Online Form भरने के लिए यही सबसे सरल विकल्प है।
  • इस option पर click करने के बाद आपको अपने state और District select करना है उसके बाद Next option पर Click कर देना है|
  • इस ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा नए पेज में आपको Fresh Passport के Option पर Click करना है।

Type of application के ऑप्शन में आपको normal के option चयन करना है,अगर आपको Passport Agent चाहिए तो तत्काल के option में click करे, तत्काल के लिए आपको charge ज्यादा देना होगा|

  • इतना करने के बाद आपको Book late के option में पृष्ठ संख्या का चयन करना है|
  • अब next के विकल्प पर click करे|
  • Next option पर click करने के बाद आपकी screen में Applicant Details का form खुल जायेगा|आपको form में पूछी गयी सभी जानकारी सही से दर्ज करनी है| सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Save My Details के option पर Click करना है और इसके बाद Next के option पर Click कर देना है|
  • इस ऑप्शन को click करने के बाद आपके सामने family details का form खुल जायेगा|
  • Form में सभी Details दर्ज करने के बाद आपको save my details के option पर click करना है| इसके बाद आपको next के option पर click करना है|
  • Next को click करने के बाद आपकी screen में Present Residential Address का form open हो जायेगा|
  • इस form में आपको अपने Present Residential Address की जानकारी दर्ज करनी है|पते से संबंधित जानकारी भरने के बाद आपको save my details के option पर click करना है उसके बाद next के option का चयन करे|
  • Next के विकल्प के चयन के बाद आपकी screen में Emergency Contact का form खुल जायेगा।
  • उसके बाद form में आपको name or address, mobile number, telephone number और email id की जानकारी दर्ज करनी है और save my details के option का चयन करके next के option पर click करना है|
  • Next पर click करने के बाद आपके सामने References का form open हो जायेगा|

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

References form में आपको 2 लोगो की contact details देनी होगी जो witness के तौर पर उपयोग होंगे|

  • दूसरे option में आपको अपने 2 जानने वालो का नाम भरना है जो आपको जानते हो|
  • सभी details भरने के बाद save my details के option पर click करे उसके बाद next के option चयन करे|
  • इसके बाद आपकी screen में Previous passport का form open हो जायेगा आपको इस form में पहले वाले option में No का option चयन करना है|और दूसरे option में आपको yes क्लिक करना है|अगर आपने इससे पहले कभी Passport के लिए Apply किया हो और आपको Passport प्राप्त न हुआ हो अन्यथा no के option में click करे| और save my details करके next के option पर click कर दे|
  • इसके बाद आपके सामने Other Details का form open हो जायेगा आपको इस form में पूछे गए सवालो का जवाब हाँ या ना में देना है अगर आपका पुलिस क्रिमनल में कोई नहीं है तो आपको सभी का जवाब ना में देना है|और save my details के option पर click करके next विकल्प का चयन करे|
  • उसके बाद आपकी screen में Passport Preview Details का option open हो जायेगा आपको इस form में अपनी photo और Signature की photo upload करनी है|
  • photo और Signature की photo upload करने के बाद आपको next के option में click करना है|

अब आपके सामने Self Declaration का form open हो जायेगा|इस form में आपको अपने place,date,और I agree के option में टिक करना है इसके बाद आपको SMS Service Activate करना है तो yes क्लिक करे,अन्यथा no के option में click करे|

  • Preview Applications Form का चयन करके आप अपने form की Details को check कर सकते है और Details का Print भी ले सकते है|
  • इसके बाद आपको third party के option में no के option पर click करना है|
  • इतना करने के बाद आपको save my details के option पर click करके submit form के विकल्प में click करना है|
  • इसके बाद आप pay And Schedule Appointment का form में पहुंच जाओगे आपको इस form में Application reference Number प्राप्त हो जायेगा इसके बाद आपको pay And Schedule Appointment के option का चयन करना है|
  • उसके बाद आपके सामने Choose Payment Mode का form option हो जायेगा आपको इस form में फ़ीस की भुगतान राशि का का चयन करना है|
  • आप offline या online दोनों माध्यम से भुगतान कर सकते है|
  • online payment के लिए option में first option में टिक करें और next option पर click कर दें|
  • इसके बाद Schedule Appointment का form open हो जायेगा इसके बाद आपको view the Appointment के option पर click करना है|
  • अब आपको passport office का नाम दिखाई देगा आपको अपना passport office select करना है और Appointment के लिए time कब मिलेगा वो दिखाई देगा|
  • captcha code enter करके next के option पर click करना है|

इतना करने बाद Pay And Book Appointment का form open हो जायेगा form में आपको Pay And Book Appointment का option दिखाई देगा आपको इसपे click करना है|

  • अब आपको payment संबंधी जानकारी दर्ज करनी है अगर आपके पास SBI का ATM या फिर internet banking है तो आपको SBI का चयन कर देना है|
  • या फिर आपके पास कोई और ATM कार्ड है तो OTHER के विकल्प ( option ) का चयन करें|
  • अब आपको Next page में जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज कर confirm के option पर click करना है|
  • उसके बाद आपको payment के लिए अपने card की details दर्ज करनी है|
  • आपको अगर अपने Account की details देखनी है तो आपको passport website के home page में login करके service के first वाले option का चयन करके Application Form के विकल्प को select करके Details आसानी से देख सकते है|

इस तरह से आपकी ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है|

Passport Application Status Track Online

पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक कैसे करते हैं? इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को Follow करना होगा|

  • Application status track करने के लिए सबसे पहले आवेदक को passport सेवा की www.passportindia.gov.in Official website में visit करना होगा|
  • website में visit करने के बाद आपकी screen में home page open हो जायेगा home page में आपको Track Application status के option का चयन करना होगा|
  • उसके बाद आपकी screen में Track Application Status का form open हो जायेगा|form में आपको Select the Application Status option वाले विकल्प को select करना है|
  • फिर आपको final number दर्ज करनी है| यह नंबर आपको अपने passport रसीद से प्राप्त होगा| जो 15 digit alpha-numeric code में लिखा होगा|अब आपको date of birth को select करके status track के option में click करना है|
  • उसके बाद आपको speed post number दिखाई देगा आपको इस नंबर को click कर अपने passport status track कर सकते है|
  • इस तरह से आप अपना passport status आसानी से देख सकते है|

पासपोर्ट बनाने के लिए शुल्क (Fee)

यहाँ आपको पासपोर्ट के लिए आवेदन शुल्क तथा अतिरिक्त तत्काल शुल्क के बारे Detail में बताया गया है –

पासपोर्टआवेदन करने का शुल्क अतिरिक्त तत्काल शुल्क
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा की
पेज संख्या 36
15002000
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा की
पेज संख्या 60
20002000
18 साल से कम उम्र के बच्चो के लिए
5 साल की वैधता के साथ 36 पेज का पासपोर्ट
10002000
खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए
पासपोर्ट के बदले के लिए (36 पेज ) का पासपोर्ट
30002000
खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए
पासपोर्ट के बदले के लिए (60 पेज ) का पासपोर्ट
35002000
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी)500NA-
ECR को हटाने के लिए पासपोर्ट
(36 पेज ) को बदलना व्यक्तिगत विवरणों में
परिवर्तन (10 साल की वैधता के साथ)
15002000

Passport Online Apply Kaise Kare FAQ’s

पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने का पुरा तरिका हमने विस्तार से बता रखा है, अगर आप पासपोर्ट ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप उपर दिए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

Passport Apply Online Website?

Passport Apply Online Website passportindia.gov.in.

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम पोर्टल