राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2023 | How To Apply Online Ration Card in up 2023

Ration Card Online Apply Kaise Kare | घर बैठे राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Ration Card Apply Online in Hindi | UP Ration Card Online Apply | यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Ration Card Online Apply in Hindi: राशन कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है| भारत का किसी भी नागरिक का पहचान और आवासीय पते को भी प्रमाणित करने के कार्य में आता है|भारत में हर राज्य द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार राज्य के सभी नागरिको को जारी किया जाता है|

राशन कार्ड को मुख्य रूप से गरीबी रेखा से ऊपर (APL), गरीबी रेखा से नीचे BPLऔर अन्त्योदय रासन कार्ड (सबसे गरीब परिवार के लिए ) परिवार के लिए जारी करती है|

राशन कार्ड की सहायता से देश के निर्धन नागरिको को बहुत ही कम पैसे में अनाज प्राप्त होता है| इस पोस्ट में हमने राशन कार्ड के बारे में पुरे बिस्तार से बताया है की राशन कार्ड क्या है, इसके फायदे क्या है और आप राशन कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है| अगर आप राशन कार्ड से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक पढ सकते हैं।

UP Ration Card Online Apply 2023 (Uttar Pradesh Ration Card Online)

भारत में रहने वाले सभी भारतीय नागरिक राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है| वैसे तो भारत में सभी राज्यों में राशन कार्ड के लिए अलग-अलग फॉर्म जारी किये जाते है| राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो भारत के नागरिक की पहचान और आवासीय पते के सबूत के तौर पर कार्य करता है, और भारतीयों को subsidy वाले भोजन और बुनियादी उपयोगिता उत्पादों को दिलाने में मदद करता है|एक पहचान प्रमाण डॉक्यूमेंट के रूप में, इसका उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और पासपोर्ट जैसे अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट को बनवाने के लिए किया जा सकता है| इसका उपयोग आवासीय पते के सबूत के रूप में भी किया जा सकता है|

हालांकि राशन कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग आर्थिक रूप से कमजोर भारतीय लोगों को चावल, गेहूं, चीनी और केरोसिन जैसे आवश्यक उत्पादों को सस्ते दामो में लाभ लेने में मदद करने में सक्षम बनाता है| यह इन व्यक्तियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से बुनियादी रोजाना जरूरतों तक पहुंचने में मदद देता है|

राशन कार्ड का उपयोग कहा होता है?

राशन कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसीलिए राशन कार्ड की आवश्यकता हमें बहुत जगह पर पड़ती है, जिनकी लिस्ट हमने निचे दी हुई है|

  1. आप राशन दुकान से राशन का सामान जिसमे गेहू, चावल, शक्कर तथा एलपीजी, केरोसेन खारिदने के लिए उपयोग में आता है|
  2. आपका बैंक अकाउंट खोलने के लिए
  3. स्कूल-कॉलेज में भी
  4. कोर्ट-कचेहरी में
  5. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
  6. मतदान कार्ड बनाने के लिए
  7. मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के लिए
  8. पासपोर्ट बनाने के लिए
  9. LPG कनेक्शन के लिए
  10. सरकारी और निजी कार्यालयों में
  11. Life Insurance निकालने के लिए

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करे

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है?

BPL राशन कार्ड- Below Poverty Line ( BPL) राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किया जाता है|इस राशन कार्ड का लाभ केवल गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों को 25 -35 kg अनाज बेहद कम दाम में मिलता है| इस कोरोना महामारी में तो देश भर में मुफ्त अनाज भी दिए गये है| BPL राशन कार्ड का लाभ केवल वही नागरिक उठा सकता है जिसकी आय सालाना 27,000 रूपये हो|

APL राशन कार्ड –  Above Poverty Line (APL) राशन कार्ड  गरीबी रेखा के ऊपर वाले परिवारों को दिया जाता है , जिसके इस्तेमाल से वह 15kg तक का अनाज प्राप्त कर सकते है|

अंत्‍योदक राशन कार्ड – अत्योदन रसन कार्ड जो की सबसे गरीब से भी गरीब परिवारों के लिए जरी किये गये थे| इस परिवारों को 35kg राशन का समान मिलता था|

राशन कार्ड का उपयोग

  • राशन कार्ड gas connection लेने के काम आता है|
  • आपके राशन कार्ड का उपयोग school में दाखिला लेने में भी काम में आता है|
  • यह Residence Proof (address proof) के तौर पर काम आता है|
  • राशन कार्ड का प्रयोग सरकारी कामों में भी किया जाता है, जैसे की court में या driving license बनवाने में भी किया जाता है|
  • यह passport बनवाने में भी काम आता है resident proof के तौर पर यह परिवार के id proof के काम भी आता है|

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

UP Ration Card Online Application Form

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को Online कर दिया है, अगर आपका भी अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है तो आप भी देर ना करे जल्द से जल्द राशन कार्ड बनवाने के लिए Online आवेदन करें|

राशन कार्ड हर परिवार के लिए बहुत जरुरी होता है, एक गरीब परिवार के लिए कई लाभ देता है|आप गरीब है या पैसे वाले हो लेकिन राशन कार्ड सबके लिए बहुत जरुरी है, भले ही आप राशन कार्ड से राशन लेते या नहीं फिर भी कई जगहों पर इसकी जरुरत होती है| कई सरकारी कार्यो में या फिर इसे Proof के तौर भी उपयोग में लाया जाता है, अगर आप गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन या फिर voter list में अपना नाम जोड़ने जायेंगे तो वहा आपको इसकी जरुरत पड़ सकती है, इसके साथ ही हमे कई जगहों पर इसकी उपयोगिता होती है|

PNB Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आप राशन कार्ड विभाग की Official website https://fcs.up.gov.in पर जाएँ आप Direct website पर जा सकते है|
  • विभाग की website पर पहुंचने के पश्चात आपको राशन कार्ड Form को Download करना होगा|
  • Form Download करने के पश्चात आपको Form में पूछी गई सभी जानकारी सावधानी पूर्वक सही-सही भरना होगा|
  • सभी जानकारी भरने के साथ साथ आपको ऊपर बताये गए आवश्यक दस्तावेजों को साथ में रखना होगा|
  • पूरी तरह सही सही भरा हुआ आवेदन Form आपको अपने तहसील के खाद्य एवं रसद विभाग में जमा करना होगा|
  • यहां Form जमा करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी| और फिर आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा|

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें? Step By Step

  • सबसे पहले आपको राशन कार्ड की Official website https://fcs.up.gov.in पर visit करना होगा|
  • उसके बाद आपको  यूपी राशन कार्ड स्टेटस चेक करने वाले page पर जाना है|
  • उसके बाद आगे आप जिस जिला से है, उस जिला का नाम select करना है और उस पर click करना है|
  • अब आपके सामने आपके जिले के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दोनों की List आ जाएगी आप जिस क्षेत्र से आते है उस क्षेत्र के टाउन या ब्लाक वाले नाम पर click करना है|
  •  इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत की सूचि आ जाएगी|आप जिस पंचायत से है उस पंचायत के नाम पर click करना है|
  •  click करते ही आपके सामने उस पंचायत के सभी राशन दुकानदार का नाम आपके सामने आ जायेगा| आपके राशन Dealer का जो भी नाम हो उसके सामने बने राशन कार्ड के निचे संख्या पर click करना है|
  • अब आपके सामने आपके गाँव के उन लोगो की सूचि खुल कर आ जाएगी जिनका राशन कार्ड बन गया है, और जिनको राशन मिलेगा. जैसा निचे फोटो में है.यदि इस सूचि में आपका नाम है तो इसका मतलब आपका राशन कार्ड बन गया है और अब अगले महीने से आपको राशन मिलने लगेगा|
  • यदि इस List में आपका नाम नहीं है तो इसका मतलब आपका राशन कार्ड नहीं बना है, या तो आवेदन Reject हो गया है या अभी Verification बाकी है|
  • आपको कुछ दिन और इंतजार करके फिर से इस List में अपना नाम Check करना चाहिए| यदि फिर भी आपका नाम इस List में नहीं दिखाता है तो आपको फिर से उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना है|

UP E- Ration Card Download Kaise Kare

  • अगर आपको E- Ration Card Download करना है तो सबसे पहले आपको इसकी Official Website https://fcs.up.gov.in पर Visit करना होगा|
  • इसके बाद आपको site में जा कर ‘एन. एफ. एस. ए. की पात्रता सूची में खोजें’ का Option दिखाई देगा, उस Option पर click करें|
  • उसके बाद आपको दो option दिखाई देंगे ‘कृपया दिए गए अंको को बॉक्स में अंकित करें’ इसमें आपको सामने ही कुछ नंबर दिए होंगे वह भर कर आप Search के button पर click करें|
  • उसके बाद आपको अपनी पसंद के Option का चुनाव करें और जानकारी भर दें|
  • Next Click करने के बाद एक दूसरा page खुलेगा जिस पर आपका राश कार्ड मोजूद होगा, इसे आप Download कर के ऱख सकते हैं साथ ही Print भी निकाल सकते है|

घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाये ऑनलाइन

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले खाद्य विभाग की Official website पर https://fcs.up.gov.in जाना होगा , इसके बाद Official website से आवेदन Form को Download करना होगा या खाद्य विभाग के नज़दीकी क्षेत्रीय कार्यालय से भी राशन कार्ड का आवेदन Form प्राप्त कर सकते है|
  • इसके बाद आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Aadhaar Card Number, Mobile Number आदि को सही-सही भरना होगा तथा अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन Form के साथ संगलन करना होगा|
  • फिर आवेदन Form को अपने क्षेत्रीय खाद्य विभाग के कार्यालय के अधिकारी के पास जमा करना होगा| इस तरह उत्तर प्रदेश के निवासी Offline Application Form भर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है|

UP Ration Card List of 2023 | उत्तर प्रदेश यूपी राशन कार्ड सूची 2023

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड (UP Ration Card List) बनाने और राशन कार्ड को जारी करने की जिम्मेदारी खाद्य और आपूर्ति विभाग की होती है| प्रतेक साल UP Ration Card List Update की जाती है, अगर आपने भी राशन कार्ड बनवाने के लिए Online Registration किया है या फिर अपने पुराने APL, BPL या पात्र गृहणी राशन कार्ड मे परिवार के नए लोगों का नाम जुड़वाने को दिया है तो अब आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची (List) में अपना नाम आसानी से देख सकते है|

वह सभी लोग जिनका नाम यूपी राशन कार्ड List में होगा उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे कि गेहूं, चावल, चीनी आदि चीजें सस्ते दाम पर मिल सकेंगे|

UP Ration Card NFSA List में अपना नाम कैसे खोजें?

दोस्तों अगर आप अपना नाम राशान कार्ड की पत्रता सूची में खोजना चाहतें हैं तो आप इसे बहुत आसानी से खोज सकते है|

  • सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग के Official Website पर जाना होगा|
  • उसके बाद आपको Page पर  राशन कार्ड पात्रता की सूची में खोजें का Option दिखाई देगा उसे आपको click करना है|
  • विकल्प पर click करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा|
  • अब आपको यहा दो Option दिखाई देखा पहला राशन कार्ड संख्या से और दुसरा राशन कार्ड अन्य विवरण से, इसमेंं से आप अपने अनुसार Option चुन लेना है|
  • आपको इस Form में राशन कार्ड संख्या और Captcha code आदि भरना होगा और फिर आपको खोजे के बटन पर click करना होगा|
  • अगर आप राशन कार्ड अन्य विवरण से करना चाहते है तो उस पर click करे और फिर आपके सामने एक form खुल जायेगा|
  • Form में आपको जिला ,क्षेत्र , विकास खंड , कार्ड का प्रकार मुखिया का नाम आदि भरना होगा | सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के button पर click करना होगा|
  • अब आपके सामने आपका राशन कार्ड संख्या दिखाई देगा जिस पर click कर आप अपना राशन कार्ड देख सकते है|

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम पोर्टल

UP Ration Card List | यूपी राशन कार्ड 2023 जिलेवार सूची

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

UP Ration Card Apply Online in Hindi related FAQ’s

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की पुरी प्रक्रिया हमने इस लेख में विस्तार से बताया है।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड अधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in है।

राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया हमने इस लेख में बता रखा है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे