Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Portal Hindi 2023 | विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम पोर्टल

Vidya Lakshmi Education Loan Portal:- आज के समय में शिक्षा का महत्व बहुत ज्यादा हैं| पर हमारे देश में बहुत सारे ऐसे छात्र भी हैं जो पढाई में बहुत ही अच्छे हैं लेकिन परिवार आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण अपनी पढाई पूरी नही कर पाते हैं| और अपने जीवन को कोसते रहते हैं| ऐसे छात्रों की मदद करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना पोर्टल की शुरुआत किया हैं|, विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम पोर्टल एक बहुत ही अच्छा स्कीम हैं| केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली यह स्कीम स्टूडेंट्स के लिए किसी वरदान से कम नही हैं| क्युकी जिन स्टूडेंट्स को आर्थिक रूप से पढने के लिए दिक्कत हैं या वह पैसे की तंगी के कारण अपना पढाई नही कर पा रहे हैं|

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम के तहत स्टूडेंट्स अपना हायर एजुकेशन का सपना पूरा कर पा रहे हैं| बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जो इस स्कीम के द्वारा लोन लेके अपनी पढाई बिना किसी दिक्कत के कर पा रहे हैं|इस योजना पोर्टल का नाम प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना पोर्टल रखा गया हैं | इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, आपऑनलाइन ही अवेदान बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं | दोस्तों आज हम आपको विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम के बारे में बिस्तार में जानकारी देंगे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

Vidya Lakshmi Education Loan Apply Online 2023

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल से 2015 से संचालित किया जा रहा हैं| इस पोर्टल का लाभ अब तक लाखो स्टूडेंट्स प्राप्त कर चुके हैं| विद्या लक्ष्मी पोर्टल के अंतर्गत 35 बैंक Registration करवा चुके हैं| कोई भी स्टूडेंट्स अपने सुविधा के अनुसार किसी भी एजुकेशन लोन स्कीम में आवेदन कर सकता हैं, और लोन प्राप्त करके अपना हायर एजुकेशन का सपना पूरा कर सकता हैं| प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना कि ओफिसिअल पोर्टल पर लगभग 125 लोन स्कीम उपलब्ध है|

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम पोर्टल

Name ( नाम )विद्या लक्ष्मी पोर्टल एजुकेशन लोन स्कीम
लांच की तारीख ( Launch date )अगस्त 2015
घोषणा की गई ( Announced by )देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा
मोनिटर करने वाली साईट ( Monitered by )एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड   डिपार्टमेंट,डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन,एंड ह्यूमन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट  
ऑफिसियल पोर्टल ( Offficial Portal )Vidyalakshmi@nsdl.co.in
कांटेक्ट नंबर (  Contect Number )(022)24994200
लाभकारीविद्यार्थी

Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Portal की प्रमुख विशेषता

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजन – Vidya Lakshmi Education Loan scheme Portal की मुख्य विशेषताएं कुछ इस प्रकार है –

  • प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के माध्यम से सरकार उन गरीब छात्रों की आर्थिक रूप से मदद कर उनकी अपनी आगे हायर एजुकेशन पूरी करने में सहायता के लिए बनाया हैं|
  • इस पोर्टल के माध्यम से भारत का कोई भी छात्र / छात्रा स्कालरशिप के साथ साथ एजुकेशन लोन भी बड़ी आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकता हैं |
  • प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम योजना पोर्टल मुख्य रूप से छात्रों के लिए हैं लॉन्च किया गया हैं |
  •  कोई भी छात्र / छात्रा एक Application Form से अधिकतम 3 बैंकों में अप्लाई कर सकता हैं |
  • पोर्टल पर लगभग 35 सरकारी और प्राइवेट बैंक ने रजिस्ट्रेशन  किया हुआ हैं| और साथ ही लगभग 125 लोन योजनाए उपलभ्ध हैं| जिनमे से किसी भी योजना में कोई भी छात्र या छात्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • आवेदन कर्ता के द्वारा दी गई प्राथमिकता के अधर पर ही बैंक का चयन किया जाता हैं|
  • प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना पोर्टल के माध्यम से अपने Application की status को भी आसानी से check कर सकता हैं|
  • Application की status कोई भी आवेदन कर्ता अपने Account में Login होके check कर सकता हैं|
  • यदि किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं, तो आप ऑनलाइन इस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं| और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं|

Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Portal के अंतर्गत आने वाली सभी बैंकों के नाम

  • Panjab National Bank
  • State Bank of India
  • Bank of Baroda
  • Indian Bank
  • Axis Bank
  • Andhra Bank
  • Allahabad Bank
  • Bank of India
  • ICICI Bank
  • IDBI Bank
  • Dhanlaxmi Bank
  • Federal Bank
  • Kotak Bank
  • City Union Bank
  • Kotak Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Vijaya Bank
  • United Bank Of India
  • Union Bank of India
  • UCO Bank
  • Panjab & Sindh Bank
  • Yes Bank Ltd
  • Karur Vysya Bank
  • Syndicate Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Induslnd Bank

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम योजना के लाभ

  • विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के माध्यम से गरीब वर्ग के छात्र अपने हायर एजुकेशन के लिए लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|
  • विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के माध्यम से छात्र सिर्फ एक आवेदन form से कई सरे बैंकों में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • दोस्तों विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना से अब किसी भी छात्र को बैंकों के चक्कर काटने की जरुरत नही पड़ती हैं और ऐसे में छात्र का समय और पैसा दोनों की बचत होती हैं |
  • विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम पोर्टल के माध्यम से छात्र लगभग 3 बैंकों में एक साथ आवेदन कर सकता हैं |
  • विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन प्रदान कर उनके सपनों को पूरा करने में मदद करता हैं|
  • इस विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के अंतर्गत छात्र पोर्टल के माध्यम से 13 बैंकों की 22 प्रकार के लोन का लाभ प्राप्त कर सकते है, और अपनी आवश्यकता के अनुसार बैंक से लोन ले सकेंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से छात्र एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं|
  • छात्र अपने एजुकेशन लोन का Status घर बैठे online  देख सकते हैं|
  • विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के अर्तगत अगर आपने 4 लाख रूपये तक का एजुकेशन लोन लिया हैं तो आपको बैंक में आपको किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी जमा करने की कोई जरुरत नही हैं|
  • यदि किसी छात्र को 4 लाख से लेके 6.5 लाख के बीच का एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं  तो आपको तीसरे व्यक्ति को  गारंटर के तौर पर गारंटी देना होगा|
  • अगर आपको 6.5 लाख से अधिक का लोन लेने का आवेदन किया हैं तो आपको बैंक के पास कुछ सम्पत्ति बंधक के तौर रखना पड़ सकता हैं|

Vidya Lakshmi Education Loan Portal पर Registration करने के लिए जरुरी दस्तावेज  

  • ई मेल आईडी
  • ID Proof ( आधार कार्ड, पैन कार्ड )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्बर
  • हाई स्कूल और इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • माता पिता की आय प्रमाण पत्र
  • Address Proof  (वोटर आईडी, राशन कार्ड )
  • जिस कॉलेज यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन कराना चाहते हैं उसका एडमिशन लेटर और खर्च का पूरा विवरण।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता का विवरण या फिर बैंक पासबुक
  • पिता के बैंक खाता का विवरण

विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर Registration कैसे करे ?

अगर आप विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर Registration करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो कर के Registration कर सकते हैं| विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर Registration करना बहुत ही आसान हैं|

  • विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर Registration करने के लिए आपको सबसे पहले विद्या लक्ष्मी पोर्टल के Official Website   www.vidyalakshmi.co.in पर visit करना हैं|
  • website पर visite करते ही आपके सामने website का Home Page open हो जायेगा |
  • home page पर आपको Registration का का option दिखाई देगा आपको उसपे click करना हैं|
  • उसके बाद आपके सामने एक नया page open हो जायेगा यह आपको Registration Form दिखाई देगा|
  • उसके बाद  इस फोर्म में पुछे गए सभी जानकारी जैसे Title, First Name, Middle Name, Last Name, Mobile Number, Email Id, Password, Confirm Password और Captcha Code दर्ज करना हैं।
  • इसके बाद आपको I Agree to Website agreement terms & Conditions को चुनना है।
  • इतना करने के बाद अंत में आपको Submit के बटन पर click करना है।
  • उसके बाद अब आपके ईमेल पर एक Activation Link आएगा आपको उस Link पर click करके अपने Vidya Laxmi Portal Account को verify करना है।

नोट: आपके ईमेल पर भेजा गया Activation Link सिर्फ 24 घंटो के लिए ही मान्य होता हैं, 24 घंटो के बाद यह Link काम नही करेगा और आपको दुबारा से Registration की प्रक्रिया करनी होगी।

विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर login कैसे करे?

अगर आप विद्या लक्ष्मी पोर्टल Registration सफतला पुर्वक कर चुके हैं तो आप अब Vidya Lakshmi Portal Login कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि विद्या लक्ष्मी पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया क्या है।

  • सबसे पहले आपको विद्या लक्ष्मी पोर्टल के Official Website vidyalakshmi.co.in पर जाना है।
  •  उसके बाद आपको website पर जाते ही आपके सामने website का home page खुलकर आ जाएगा।
  • home page पर आपको Login का बटन दिखाई देगा आपको उस पर click करना है।
  • उसके बाद आपके सामने Student का विकल्प दिख रहा होगा, आपको उस पर click करना है।
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक नया page खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना email id , Password  और captch code दर्ज करने के बाद आपको Login के बटन पर click करना है।
  • उसके बाद इतना करते ही आपके सामने Vidya  Lakshmi  Dashboard खोलकर आ जाएगा।
  • इतना करने के बाद अब तो आप जान ही गये है की कैसे आप Vidya Lakshmi Portal Login कर पायेंगे।

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना में आवेदन कैसे करें (Vidya Lakshmi Portal Education Loan Apply Online)

  • सबसे पहले आपको विद्या लक्ष्मी पोर्टल के official website vidyalakshmi.co.in पर जाना है।
  • उसके बाद home page पर आपको Login का बटन दिखाई देगा आपको उस पर click करना है।
  • उसके बाद अब आपके सामने Student का option दिख रहा होगा, आपको उस पर click करना है।
  • अब इसके बाद आपको अपना email id , password और captch code दर्ज करने के बाद आपको Login के बटन पर click करना है।
  • उसके बाद अब आप website के dashboard  पर पहुच जायेंगे, यहा आपको लोन Application Form का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर click करना है।
  • इसके बाद लोन आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलकर आ जाएगा, यहा पहले पेज पर आपको फॉर्म भरने के लिए इंस्ट्रक्सन दिये गए होंगे इसे पढने के बाद आपको नेकस्ट के बटन पर click करना है।
  • अब आपको अपना personal details दर्ज करना है सभी details दर्ज करने के बाद आपको save और उसके बाद next के बटन पर click करना है।
  • इसके बाद आपको प्रेजेंट बैंकर्स डिटेल दर्ज करना है और सेव और next  के बटन पर click करना है।
  • अब आपको अपने course , institute  इत्यादि के बारे में जानकारी दर्ज करने के बाद आपको save और next के बटन पर click करना है।
  • इसके बाद अगले page पर आपको course में लगने वाले Fee और लोन Repayment (कितने किश्तो में आप लोन वापस करेंगे) के बारे में जानकारी दर्ज करना है और save और next के बटन पर click करना है।
  • अब आपको अगले page पर मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेजो को upload करना है और इसके बाद आप सभी शर्तों को सहमति देंगे और उसके बाद next पर click करना है।

Vidya Lakshmi Portal Loan Apply कैसे करे? 

  • सबसे पहले आपको उपर दिए प्रक्रिया को Follow करना है।
  • इसके बाद आपको Dashbord  पर लोन scheme  search और apply के बटन पर click  करना है।
  • इसके बाद आप को अपने coarse का नाम , location आदि के बाद आप को कितना लोन चाहिए , ये सारी जानकारी दर्ज करने के बाद search scheme  के बटन पर click करना है।
  • अब आपके द्वारा दर्ज किए जानकारी के अनुसार जो बैंक आपको लोन दे सकते हैं उनकी list खुलकर आपके सामने आ जाएगी।
  •  उसके बाद इस लिस्ट में दिए गए बैंक और स्कीम को आप अपने सुविधा अनुसार चुन सकते हैं और आगे दिए apply के बटन पर click करना है।
  • इसके बाद आपसे कुछ जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, आपको सभी जानकारी दर्ज करने के बाद save के बटन पर click करना है।

Vidya Lakshmi Education Loan Portal Application Form Download कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको Vidya Lakshmi Education Loan के Official Website पर जाना होगा|
  • उसके बाद आपको Home page पर login का बटन दिखाई देगा आपको उस पर click करना हैं|
  • उसके बाद आपको Student का Option दिखाई देगा आपको उसपर click करना होगा|
  • अब इसके बाद आपको अपनाemail id, password और captch code दर्ज करने के बाद आपको Login के बटन पर click करना है।
  • उसके बाद अब आप website के dashboard  पर पहुच जायेंगे, यहा आपको Application Status का विकल्प दिखाई देगा आपको इसे click करना है।
  • इतना करने के बाद आपके सामने सभी बैंको में किए गए आवेदन का list खुलकर आ जाएगा।
  •  फिर आपको जिस Form को Download  करना है उसके सामने दिए गए Application Number  पर click करना है।
  • इतना करने के बाद आपका Vidya Lakshmi Portal Loan Application Form Download हो जाएगा।

Vidya Lakshmi Loan Application Status कैसे check करे?

  • सबसे पहले आपको Vidya Lakshmi Portal के official website vidyalakshmi.co.in पर जाना होगा।
  • website के Homepage  पर आपको Login > Student का बटन दिखाई देगा आपको उस पर click करना है।
  • उसके बाद आपको अपना email id, Password और captcha code दर्ज करने के बाद आपको Login के बटन पर click करना है।
  • इसके बाद अब आप website के dashboard  पर पहुच जायेंगे, यहा आपको Application Status का विकल्प दिखाई देगा आपको इसे click करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया page खुलकर आयेगा, यहा आपने जितने भी बैंको में लोन का आवेदन किया है सबका status दिखाई देगा।

Vidya Lakshmi Portal vidyalakshmi.co.in FAQ’s

विद्या लक्ष्मी पोर्टल से एजुकेशन लोन के लिए कैसे आवेदन करे?

विद्या लक्ष्मी पोर्टल से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया हमने इस लेख में बताया हैं|

Vidya Lakshmi Loan Bank List?

Vidya Lakshmi Loan के लिए करीब 30 बैंकों को लिंक किया गया हैं|

विद्या लक्ष्मी पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं?

विद्या लक्ष्मी पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट vidyalakshmi.co.in हैं|

Vidya Lakshmi Portal Application Form Download कैसे करे?

Vidya Lakshmi Portal Application Form Download करने की प्रक्रिया इस लेख में बताया गया हैं|